Download Forms/Notices
welcome to
CENTRAL ORGANISATION FOR MODERNISATION OF WORKSHOPS (COFMOW)
भारतीय रेल कार्यशालाओं के आधुनिकीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा रेल मंत्रालय के अधीन कॉफमो की स्थापना की गई। आधुनिकीकरण परियोजना की धन संबंधी सहायता वर्ल्ड बैंक क्रेडिटस द्वारा की जाती थी। कॉफमो को भारतीय रेल के उत्पादन इकाइयों एवं कार्यशालाओं के रखरखाव में आधुनिकीकरण के रुप में 1979 में स्थापना की गई। यह Rs.6274 Crores लागत की 22020 से अधिक मशीनों की खरीद में अंतनिर्हित है, यद्यपि इसका तकीनीकी रखरखाव एवं विनिर्माण के क्षेत्र में मुख्य विशिष्ट संगठन के रुप में निर्माण हुआ है।
कॉफमो उन्हें जो रखरखाव की गतिविधियों के विनिर्माण के उन्वयन । उपर उठाने के लिए। या आधुनिकीकरण के इच्छुक हैं को अपनी सेवाऐं देने में पूर्णरुप से सक्षम है। कॉफमो संबद्ध उपस्कर एवं मशीन उपकरणों की वसूली तथा योजना में सिंगल विंडो सर्विस सेवा और व्यवसायिक परामर्श भी उपलब्ध कराता है।
कॉफमो उन्हें जो रखरखाव की गतिविधियों के विनिर्माण के उन्वयन । उपर उठाने के लिए। या आधुनिकीकरण के इच्छुक हैं को अपनी सेवाऐं देने में पूर्णरुप से सक्षम है। कॉफमो संबद्ध उपस्कर एवं मशीन उपकरणों की वसूली तथा योजना में सिंगल विंडो सर्विस सेवा और व्यवसायिक परामर्श भी उपलब्ध कराता है।
News and Announcements