आइएसओ 9001 : 2015
कॉफमो अपनी सभी गतिविधियों में निम्न उपायों द्वारा श्रेष्टता हासिल करने का प्रयत्न करेगाः-
- गुणवत्ता,पहल और सहयोग की भावना का वातावरण।
- एक संस्थागत ढांचा तैयार करना,जिससे रखरखाव और उत्पादन लागतों में कमी लाने के लिए उपभोक्ता के साथ एकमत हल खोजे जा सकें।
- खरीद प्रक्रियाओं की स्थापना करना, जिनके द्वारा तुरंत निर्णय सुनिश्चित हो जोकि पहली बार में तथा हमेशा सही हों।
- दृष्टिकोण के लचीलेपन तथा नवीन प्रवर्त्तन की गति को तेज करके उपभोक्ता की संतुष्टि को बढाऩा।
- काम करने की पद्धतियों और तौर तरीकों में निरन्तर सुधार के द्वारा लागत में कमी लाना तथा सेवाओं को अधिक समयबद्ध तथा सुविधाजनक बनाना।
कॉफमो विश्वास करता है कि इस संगठन के सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयास से ही गुणवत्ता प्राप्त हो सकती है जहां प्रत्येक सदस्य गुणवत्ता व्यक्ति बनने का प्रयत्न करेगा तथा आन्तरिक या बाहरी सभी उपभोक्ताओं की पूर्ण संतुष्टि प्राप्ति के लिए समर्पित रहेगा।