आइएसओ 9001 : 2015
कॉफमो तकनीकी कुशलता में पूर्ण अधिकार के लिए प्रयत्नशील रहेगा,जिसके फलस्वरुप भारतीय रेल के कारखानों एवं उत्पादन इकाइयों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और रखरखाव व उत्पादन लागत में निम्न प्रकार से कमी प्राप्त की जायेगी। - मशीनरी एवं प्लांट निवेश । योजनाओं के तैयार करने में भारतीय रेलों को सहयोग देना जिससे बदलती तकनीकी आवश्यकताओं औटोनौमस तथा उत्पादकता में वृद्धि या बदलाव की जरुरतों इण्डियूस्ड संबंधी निवेश में र्सेतुलन कायम किया जा सके। - भारतीय रेल की खरीद योजना को व्यवस्थित,पारदर्शक और समयबद्ध तरीके से लागू करने के लिए संस्थागत ढांचा मुहैया कराना। - उच्च तकनीक और संगठन से सम्बंधित अवधारणाओं को सफलतापूर्वक अपनाने में भारतीय रेल की सहायता करना। |